झांसी। झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के भेल चौकी के सिमरावरी के ज्वैलर्स से बाइक सवार बदमाशों द्वारा की गई लाखों की लूट में फरार दो बदमाश मुठभेड में गोली लगने से घायल होकर पकड़े गए। दोनों को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पकड़े गए बदमाशों पर 25-25 हजार रुपए इनाम घोषित था। इस मामले में दो दिन पूर्व एसओजी और बबीना पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका था।

गौरतलब है की मुन्नलाल सोनी पुत्र रामकिशन सोनी निवासी गणेश कॉलोनी सिमरावारी भेल थाना बबीना जनपद झांसी से बदमाशों द्वारा तमंचे के बल पर लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने धारा 392 के तहत अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।

इस मामले में मुठभेड में दो बदमाशों को लूट के माल सहित गिरफ्तार किया गया था जबकि इनके दो साथी भाग निकले थे। जिनकी की तलाश की जा रही थी कि  मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान गुरुवार को ग्राम चमरौआ सलियांन रोड के पास जंगल में बबीना पुलिस व स्वाट टीम द्वारा मुठभेड़ के बाद उक्त दोनों फरार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया । दोनो पैरों में गोली लगने से घायल हो गए।

पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम कौशल यादव पुत्र स्व0 विसना उर्फ विश्वनाथ यादव नि0 किलचवारा बुजुर्ग थाना बबीना जनपद झांसी व पर्वत कुशवाहा पुत्र स्व0 मुकुंदी कुशवाहा नि0 रिछरा फाटक थाना कोतवाली दतिया जनपद दतिया मध्यप्रदेश बताया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई सोने की ज्वैलरी व नगदी बरामद कर ली है।