– केन्द्रीय अध्यक्ष अंचल ने कहा – 30 हजार कार्यकर्ता पांच बिन्दुओं के आधार पर करेंगे समर्थन

झांसी। संपूर्ण बुंदेलखंड की 19 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों को समर्थन देने के संबंध में राष्ट्रभक्त संगठन की बैठक गुरूवार को केन्द्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया की अध्यक्षता में हुई। जिसमें चुनाव में प्रत्याशियों को समर्थन देने पर चर्चा की गई।

गुरूवार को सम्पन्न हुई राष्ट्रभक्त संगठन की बैठक में समर्थन पर मुख्य रूप से 5 बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई। इस दौरान केन्द्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया ने कहा कि प्रत्याशियों की क्षेत्र की जनता को आवश्यकता पड़ने पर मदद, प्रत्याशी के विरुद्ध आपराधिक मामले, प्रत्याशियों की राष्ट्रभक्त के कार्यकर्ताओं से संबंध, प्रत्याशियों के द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्य तथा प्रत्याशियों की जनता के लिए उपलब्धता के आधार पर प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए जनता से अपील की जायेगी। इस आधार पर संपूर्ण 19 सीटों पर राष्ट्रभक्त संगठन के कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में प्रत्याशियों के लिए काम करेंगे और संगठन के द्वारा तय किए गए प्रत्याशियों को जिताने का कार्य करेंगे। किसी भी एक राजनीतिक दल के पक्ष में पूरे 19 सीटों के लिए निर्णय नहीं लिया गया है। राजनीतिक दल यथा भाजपा, बीएसपी, कांग्रेस, सपा के आधार पर कोई निर्णय न ले कर प्रत्येक सीट पर प्रत्याशियों की व्यक्तिगत रूप से तय किए गए 5 बिंदुओं के अनुसार ही जिताने का कार्य संपूर्ण बुंदेलखंड के राष्ट्रभक्त संगठन के सभी 30,000 कार्यकर्ता करेंगे।