झांसी । छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा आयोजित नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय टीम का आज चौथा एवं क्वार्टर फाइनल मैच रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के साथ हुआ जिसमें बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की टीम 39 रन से विजयी रही l

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय के द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया एवं 35 ओवर में 204 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाकर आउट हो गई l रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन 35 ओवर में बना सकी और अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाई l

खिलाड़ियों का प्रदर्शन निम्न अनुसार रहा :- बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी बनाम रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर l
बल्लेबाजी प्रदर्शन:
अक्षदीप पटेल: 72 गेंदों में 58 रन
मोहित बाल्मीकि: 39 गेंदों में 42 रन
राज नायक: 17 गेंदों में 25 रन
गेंदबाजी प्रदर्शन
राज नायक : 7 ओवर 20 रन 3 विकेट
अमितेश शुक्ला: 7 ओवर 20 रन 2 विकेट
अक्षदीप पटेल: 7 ओवर 50 रन 1 विकेट 1 रन आउट
मैन ऑफ द मैच
राज नायक (25 रन व तीन विकेट )
यह जानकारी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉक्टर सूरजपाल सिंह कसाना के द्वारा प्रदान की गई है l बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के की टीम के द्वारा लगातार चार मैच जीतने सेमीफाइनल में प्रवेश करने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे एवं कुलसचिव विनय कुमार सिंह के द्वारा खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित की गई एवं दिनांक 25 फरवरी को आयोजक कानपुर विश्वविद्यालय के साथ होने वाले सेमी फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं प्रदान की गई l