आरोप- कमरे में खाना मंगवाती थीं दो सीनियर, बेटी को कर रहीं थीं परेशान

झांसी। जिले के नवोदय विद्यालय में शनिवार की रात नौवीं की छात्रा की आत्महत्या से सनसनी फ़ैली है परिजनों ने रैगिंग कर बेटी को परेशान करने का आरोप लगाते हुए दो सीनियर छात्राओं को इस घटना के लिए कसूरवार ठहराया है। फिलहाल एडीएम और एसपी सिटी ने परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

झांसी के गुरसराय थाना क्षेत्र के भदरवारा गांव निवासी जयहिंद पटेल की छोटी बेटी अनुष्का (13) जवाहर नवोदय विद्यालय झांसी में कक्षा 9 की छात्रा थी। वह विद्यालय के हॉस्टल में ही रहती थी। शनिवार रात में करीब 8 बजे सभी छात्राएं मैस में खाना खाने के लिए गईं थीं, लेकिन अनुष्का नहीं पहुंची। खाने के बाद सभी छात्राएं अपने कमरों में लौट रहीं थीं। इस दौरान ऊपरी मंजिल की सीढ़ी पर मोबाइल का टॉर्च जलती दिखाई दी। छात्राओं ने प्रधानाचार्य रामप्रसाद तिवारी को इसकी जानकारी दी। स्टाफ मौके पर पहुंचा तो अनुष्का का शव हॉस्टल की रेलिंग पर मिला।

आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज लेकर जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की देर रात जानकारी मिलने पर परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। एडीएम और एसपी सिटी भी पहुंच गए. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों ने परेशान करने वाली 2 छात्राओं के नाम भी बताए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उधर, छात्रा की मौत से हाॅस्टल की अन्य छात्राएं दहशत में हैं।

छात्रा के माता-पिता ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को अनुष्का ने घर पर फोन किया था। उसने बताया था कि सीनियर छात्राएं उससे कमरे में खाना मंगवाती हैं। रैगिंग के नाम पर उसे परेशान करती हैं। शुक्रवार को भी दो सीनियर छात्राओं ने मैस से खाना मंगवाया। इस दौरान दो रोटी कम पड़ने पर उसे बुरा भला कहा गया।

आरोप है कि अनुष्का ने सीनियर से इसके लिए माफी भी मांगी थी। इसके बावजूद सीनियर उसे धमका रहीं थीं। शनिवार सुबह बेटी ने फोन कर मां से घर आने के लिए कहा। इस पर परिवार ने उसे मिल-जुलकर रहने की सलाह दे दी। शनिवार को भी सीनियर छात्राओं ने उसके बदसलूकी की। अनुष्का ने पिता को फोन करके हॉस्टल बुलाया, लेकिन वे नहीं पहुंच पाए।

इस मामले में नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रसाद तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को छात्राओं में कुछ वाद-विवाद हुआ था। पिता ने इसकी जानकारी दी तो वार्डन ने तीनों छात्राओं को समझा दिया था। वार्डन ने छात्रा के पिता से एक छात्रा की बात भी फोन पर करवा दी थी। दोनों लड़कियों ने छात्रा के पिता से आगे कभी कोई बात न होने की बात कहते हुए माफी भी मांग ली थी। उन्होंने दावा किया है कि विद्यालय में किसी भी प्रकार की कोई रैगिंग का मामला नहीं हुआ है. घटना की जानकारी क्षेत्रीय कार्यालय में दे दी गई है। वहां से क्षेत्रीय अधिकारियों की टीम झांसी आ रही है।