झांसी। अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 30.09.2024 को दुर्ग रेलवे स्टेशन से जम्मू तवी रेलवे स्टेशन तक ( एक तरफ) एक विशेष ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया गया है l
यह गाड़ी 30 सितंबर 2024 को समय 11:10 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन से चलकर रायपुर रेलवे स्टेशन 11:45 -11:50,भाटापारा रेलवे स्टेशन पर 12:43 – 12:45, आलापुर रेलवे स्टेशन पर 13:55 -14:05, अनूपपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 16:10 – 16:15, शहडोल रेलवे स्टेशन पर 16:50 – 16:55, कटनी मुरवारा रेलवे स्टेशन पर 19:20 – 19:30, सौगोर रेलवे स्टेशन पर 21:55 – 22:00 , वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर ( दूसरे दिन दिनांक 01.10.1024 को ) 01:30-01:35, ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर 02:34 – 02:36, आगरा रेलवे स्टेशन पर 04:05 – 04:07, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 07:15 – 07:30, पानीपत जंक्शन पर 08:38 -08:40, अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर 10:45- 1050, लुधियाना रेलवे स्टेशन पर 12:30 – 12:45, जालंधर रेलवे स्टेशन पर 13:30 – 13:35 का ठहराव लेते हुए यह ट्रेन जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर 17:45 को पहुंचेगी l