– बबीना विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यालयों का हुआ उद्घाटन, सभी बोलें एक तरफा जीत होगी भाजपा की

झांसी। भारतीय जनता पार्टी के बबीना विस क्षेत्र से अधिकृत प्रत्याशी राजीव सिंह पारीछा ने जनसम्पर्क के दौरान कहा कि भाजपा सरकार में बबीना विधानसभा के नगर क्षेत्रों में विकास हो गया है तो वही विभिन्न ग्रामों मंे अभी और विकास की जरूरत है। इसके लिये अभी उन्हैं और अधिक कार्य करने की जरूरत है। भाजपा ही क्षेत्र का विकास करा सकती है। आम आदमी की आवाज बुलंद करने का कार्य भाजपा सरकार मंे ही संभव है।
बबीना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छपरा, मडौरा, बराटा, लिधौरा, बेहटा पालर, जौरी खुर्द, जौरी बुजुर्ग आदि ग्रामों मंे जनसम्पर्क के दौरान भाजपा के पक्ष में एक तरफा माहौल दिखाई दिया। लोगों ने गर्मजोशी से अपने चहेते भाजपा प्रत्याशी राजीव पारीछा का मार्ल्यापण, तिलक कर स्वागत किया। अपने कार्यकाल में सभी समाज और सभी वर्ग को ध्यान में कार्य करने के लिये हमेशा तत्पर रहने वाले राजीव पारीछा को जनता-जनार्दन का समर्थन खूब प्राप्त हो रहा है। इस दौरान इस दौरान उनके साथ अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक जयदेव पुरोहित, जिला पंचायत सदस्य गोलू माते बरल, विधानसभा संयोजक विनोद नायक, राजकुमार राजपूत जौहरी, आशीष उपाध्याय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बृजेन्द्र राजपूत, नगर पंचायत अध्यक्ष बड़ागांव दयाराम कुशवाहा, मण्डल अध्यक्ष महीपत यादव, वीरेन्द्र राजपूत, प्रधान बेहटा, दिगंत चतुर्वेदी, अखिलेश श्रीवास्तव, बृजेन्द्र राय दिगारा, मण्डल अध्यक्ष हरदास प्रजापति, सतीष राजपूत, गुमान कुषवाहा, मनोज झरखाड़िया, अषोक जादौन, अकीलउद्दीन, विक्रम कुषवाहा, अभिषेक मकड़ारिया, दींक्षात ओझा, चन्द्रभान राजपूत, अषोक राजपूत, भरत सिंह, राकेष राजपूत पूर्व प्रधान, बब्लू प्रधान, देवेन्द्र राजपूत, मैथली राजपूत, नेहा राजपूत, राहुल राजपूत आदि उपस्थित रहे।

पूर्व विधायक केपी राजपूत ने मांगे भाजपा प्रत्याषी राजीव पारीछा के लिये वोट
पूर्व विधायक केपी राजपूत ने भाजपा प्रत्याशी राजीव पारीछा के लिये वोट मांगे। बबीना विस क्षेत्र रक्सा, सरवां, भड़रा, छर्रा, कसावली, बड़ेरा क्षेत्रों में जनसंपर्क करते हुये समाज का एकजुट होकर भाजपा के पक्ष मंें मतदान करने का आव्हान किया। इस दौरान अषोक राजपूत प्रधान, देवी मंजूलता, नरायण राजपूत, रोषन राजपूत, विजय सिंह राजपूत, अवधेष राजपूत, आंनद राजपूत, दिनेष राजपूत, संदीप राजपूत, जितेन्द्र राजपूत एड, श्रीराम प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
वीरेन्द्र प्रताप सिंह यादव ने कहा कि भाजपा को भारी मतों से जीताना है
भाजपा प्रत्याषी बबीना राजीव पारीछा के समर्थन में युवा नेता वीरेन्द्र प्रताप सिंह यादव उर्फ वीरू यादव ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये भाजपा प्रत्याशी राजीव सिंह पारीछा को भारी मतों से जीतना बहुत जरूरी है। इस दौरान जीतेन्द्र प्रधान बकुआं, बब्लू यादव पूंछी, सतीष चौबे तेंदौल, रविन्द्र यादव दिगारा, पवन यादव तिलैथा, बसन्त अहिरवार, नीतिन तिलैथा, नीलू यादव मुस्तरा, सुधरे यादव, संजय छिरौना, अजय यादव, मंगल यादव, सुरेन्द्र प्रजापति, गौरव जैन आदि उपस्थित रहे।

प्रीतम सिंह लोधी ने मांगे भाजपा के पक्ष में वोट
भाजपा प्रत्याशी राजीव पारीछा के समर्थन में भाजपा नेता मध्य प्रदेष प्रीतम सिंह लोधी ने अपने समर्थकों सहित बड़ौरा, नौहरा, महेष गढ़, आदि क्षेत्रों में सघन जनसम्पर्क कर भाजपा के पक्ष मंे वोट मांगे। इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे।

रक्सा, बबीना कैण्ट, चिरगांव और बरूआसागर में खुला भाजपा प्रत्याषी का कार्यालय
भाजपा प्रत्याशी राजीव सिंह पारीछा का स्थानीय स्तर पर चुनाव प्रबंधन संचालित करने के लिये बबीना कैण्ट, रक्सा, चिरगांव और बरूआसागर में प्रत्याशी कार्यालय खोले गये। गुरूवार को रक्सा में पूर्व विधायक केपी राजपूत ने भाजपा प्रत्याशी राजीव पारीछा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होने कहा कि भाजपा में ही सर्व समाज का विकास संभव है। इस दौरान पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, अखिलेष गुप्ता, संतोष खरे, अरविन्द राजपूत, चरण सिंह चौहान, राजेन्द्र राजपूत प्रधान रक्सा, रवि राजपूत, कल्याण सिंह बरार पूर्व ब्लाक प्रमुख आदि उपस्थित रहे। बबीना कैण्ट कार्यालय का उद्द्याटन जिला प्रभारी संजीव श्रृंगीश्रृषि ने किया। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर आज बहुत अधिक संख्या में लोग भाजपा से जुड़ रहे है। कांग्रेस-सपा और बसपा से लगातार विभिन्न नेता और कार्यकर्ता रोजाना भाजपा की सदस्यता ले रहे है। वहीं आम लोगों का रूझान भी भाजपा के प्रति बड़ता जा रहा है। सूबे के सीएम योगी जी ने प्रदेश भर से अपराध को खत्म करने का काम किया है। लोगों को भाजपा से और अधिक विकास करने की आस है। इस बार प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार दुबारा बनने जा रही है। विधायक प्रतिनिधि नरेन्द्र तिवारी, जगत राजपूत, पलविंदर नंदा, गोपाल पाठक, हनी साहू, रामजी लाल कक्का, सौरभ गुप्ता, हनी साहू, मनोज साहू, लखनलाल साहू, ललित साहू आदि उपस्थित रहे। बरूआसागर में भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय का उद्घाटन विधानसभा प्रभारी रमेश लोधी ने किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि भाजपा में ही सर्व समाज का हित समाहित है। भाजपा ही सर्व समाज का कल्याण कर सकती है। इस दौरान अमर सिंह कुषवाहा, संजीव अग्रवाल लाला, अनिल पारोलकर, बालचन्द्र राय, संत्येन्द्र त्रिपाठी, सुरेन्द्र पुरोहित, नीलू राजावत आदि उपस्थित रहे। चिरंगाव में विधानसभा संयोजक विनोद नायक ने रमपुरा और बमनुआ में भाजपा प्रत्याषी राजीव पारीछा के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रवीण समाधिया, गुंचीलाल झा, रामा तिवारी, आषीष झा, महेन्द्र, स्वामी राजपूत, राजा ठाकुर, अषोक राजपूत, किषोरी लाल राजपूत, रवि नायक, अनुज सरवारिया, अरविन्द बालौटिया, बालेन्द्र बमनुआ, रवि, पूर्व प्रधान किषनलाल कुषवाहा, ओमप्रकाष कुषवाहा, महेष कुषवाहा, राजेन्द्र, राकेष, रमाषंकर चौबे, धनसिंह आदि उपस्थित रहे।