झांसी आज उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल एवं कैट का एक प्रतिनिधि मंडल कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय पटवारी एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी के नेतृत्व में जीएसटी मंडल के मुखिया अडिशनल कमिश्नर ग्रेट १ भानु प्रकाश से भेंट कर व्यापारिक समस्याओं पर चर्चा की एवं एक ज्ञापन भी दिया

ज्ञापन में कहा गया कि रोजमर्रा एवं दैनिक उपयोग के सामान पर जीएसटी लगा दिया गया है यह तर्कसंगत नहीं है सरकार को इसे अविलंब वापस लेना चाहिए।अधिकारियों से स्थानीय समस्याओं पर चर्चा करते हुए भी अवगत कराया है कि विभाग द्वारा स्थानीय स्तर पर जो विसंगतियां हैं उन्हें दूर किया जाए, विभाग में शासनादेश अनुसार व्यापारी भवन की व्यवस्था की जाए, एवं व्यापारियों को आईटीसी का लाभ अविलंब दिया जाए

इस अवसर पर अडिशनल कमिश्नर ग्रेट १ भानु प्रकाश ने आश्वासन दिया कि व्यापारियों की समस्याओं का हर संभव निदान किया जाएगा। उन्होंने अनुरोध किया है कि जिन व्यापारियों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराए हैं वह अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें साथ ही अब छोटे होटलों पर भी जीएसटी लग गया है जो अभी तक जीएसटी से पृथक थे, जीएसटी लगने के बाद वह भी अपना रजिस्ट्रेशन करा लें जिससे कि उनको आगे समस्या नहीं आएं।

बैठक में विभाग की ओर से ज्वाइंट कमिश्नर बिजयानंद पांडे, डिप्टी कमिश्नर शैलेश वाष्र्णेय व्यापारियों की ओर से दिलीप कुमार अग्रवाल, मयंक परमार्थी, संजय गुप्ता, कृष्णा राय, अभिषेक सोनकिया आदि उपस्थित रहे।