झांसी। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी के हिन्दी विभाग को प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में संचालित बीए, एम ए तथा बी ए ऑनर्स हिन्दी के पाठ्यक्रमों का ई कन्टेंट तैयार करने की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष सभी विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों की समीक्षा करने के बाद विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षकों से आवश्यक ई कंटेंट तैयार करवाएंगे तथा विधिवत मूल्यांकन करने के पश्चात उसे उत्तर प्रदेश सरकार के पोर्टल पर अपलोड करेंगे ताकि कोरोना के दौर में प्रदेश भर के हिन्दी के विद्यार्थी ई कंटेंट से पढ़ाई कर सकें। 30 सितंबर तक यह कंटेंट तैयार किया जाना है। यह जानकारी देते हुए हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ पुनीत बिसारिया ने विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के हिन्दी शिक्षकों से अपील की है कि वे अपने अपने हिन्दी के पाठ्यक्रम उन्हें उनके ई मेल [email protected] पर उपलब्ध कराने का कष्ट करें तथा विशेषज्ञ शिक्षकगण ई कंटेंट तैयार कर 31 अगस्त तक इसी मेल पर उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि प्रदेश भर के हिन्दी विद्यार्थी लाभान्वित हो सकें।