पर्यटकों को बुंदेलखंड के गौरवशाली इतिहास से रूबरू कराया जाएगा

झांसी। उमरे के झांसी रेलवे स्टेशन पर नवीनीकृत उत्तर प्रदेश पर्यटक सूचना केंद्र लोकार्पण मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने किया। उन्होंने आशा व्यक्त की यह केंद्र अपनी सार्थकता सिद्ध करने में सफल होगा। केंद्र से पर्यटकों को बुंदेलखंड के गौरवशाली इतिहास की सही जानकारी देकर भ्रमण के लिए आकर्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केेंद्र से बुंदेलखंड के पर्यटन स्थलों की बुकिंग की व्यवस्था की जाएगी। शीघ्र ही गाइड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

इस मौके पर जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने केंद्र का संचालन पेशेवर की तरह संचालित करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में उप निदेशक पर्यटन झांसी/ चित्रकूटधाम मंडल आरके रावत, पर्यटन  अधिकारी हेेम लता, डॉ चित्रगुप्त, डॉ नीति शास्त्री, धन्नू लाल गौतम, होटल वीरांगना के मैनेजर तारिक सिद्दकी, स्टेेशन डायरेक्टर। राजाराम राजपूत अधिशासी अभियंता आरईएस रजित राम आदि उपस्थित रहे। गौरतलब है कि   रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर उत्तर प्रदेश पर्यटक सूचना केंद्र का निर्माण कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग झांसी द्वारा 5 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया । केंद्र प्रातः 7:00 बजे से सांय 10:00 बजे तक दो पालियों में संचालित किया जाएगा । पर्यटक सूचना केंद्र में जनपद झांसी के साथ उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में स्थित पर्यटक स्थलों की जानकारी उपलब्ध होगी। सूचना केंद्र में ब्रोशर भी उपलब्ध होंगे ताकि पर्यटकों को स्थल की झलक दिखायी जा सके।