झांसी। जनपद के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में हुई मछली ठेकेदार की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोपी पिता व तीन पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये हत्यारोपियों के पास से असलहा और कारतूस बरामद हुए है। हत्या कारण बर्चस्व की लड़ाई बताया रहा है।
गौरतलब है कि मऊरानीपुर थानान्तर्गत कुरैचा बांध पर मछली ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारोपियों की तलाश शुरु कर दी। गत दिवस मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गरौठा चौराहे पर चार हत्यारोपियों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से असलहा और कारतूस बरामद कर लिए। चारों को थाने लाया गया। जहां पूछतांछ में उन्होंने अपने नाम चतुर्भज खंगार निवासी कुरैंचा बताया। अन्य तीन आरोपी चतुर्भज के बेटे दिलीप, रोहित खंगार और करन खंगार हैं।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया हत्यारोपियों पर विभिन्न थानों में कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक मछली ठेकेदार था। आरोपी आस-पास मछली का काम करने का प्रयास कर रहा था। जिसका मृतक ने विरोध किया था। विरोध करने पर हत्यारोपियों ने मृतक की हत्या कर दी।