झांसी। झांसी कारखाना एवं सीएमएलआर के कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर नार्थ सेन्ट्रल रेलवे इम्पलाइज संघ कारखाना झांसी की सभी शाखाओं के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मण्डल ने एसएन राय सहायक महामंत्री के नेतृत्व में यांत्रिक इंजीनियर उत्तर मध्य रेल इलाहाबाद से मिलकर चर्चा की। जिसमें बताया कि कारखाने में बंदरों का आतंक शीघ्र रोका जाये, कारखना पावर हाउस एवं सीएमएलआर वर्कशॉप के सभी पदों को शीघ्र भरा जाये, कारखाना एवं सीएमएलआर वर्कशॉप में शुद्घ पेयजल की निरंतर उपलब्धता, सीएमएलआर वर्कशॉप में रिस्ट्रक्चरिंग लागू कर कर्मचारियों को शीघ्र पदोन्नत किया जाये एवं इंसेटिव बोनस की कटौती बंद की जाये। ऑडीटोरियम को वातानुकूलित कर जीर्णोद्वार किया जाये आदि मुद्दों पर मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ने शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में इन्द्रविजय सिंह, कामता प्रसाद साहू, संजीव नायक, केपी सिंह, जीएस शर्मा, अंकित भटनागर, ए.वी दिनकर, राकेश कुमार, रविन्द्र मोहन श्रीवास्तव, रमाकांत द्विवेदी, एनके जैन आदि उपस्थित रहे।