झांसी। झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर थाना मोंठ क्षेत्र के बम्हरौली तिगैला के पास ट्रक की टक्कर से एलपीजी गैस के टैंकर से गैस का रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गयी। बताया गया है कि इस घटना में टैंकर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
टैंकर से गैस निकलते देख कर आनन-फानन में उस टैंकर के साथ चल रहे अन्य टैंकरों के चालकों ने सूझबूझ के साथ आग पर पानी डालकर काबू पाया और उन्हें टैंकर के गैस रिसाव को भी सही किया गया। सूचना मिलने पर फ ायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गयी। फ ायर ब्रिगेड कर्मियों ने पानी की बौछार टैंकर पर की। इसके चलते बड़ी घटना टल गयी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक राकेश चंद्र बाजपेई, राजकुमार यादव, विकास सिंह, गुलाम फरीद तथा डायल हंड्रेड 0386 के द्वारा घायल चालक मोहमद नसीम पुत्र जहूर अहमद निवासी ग्राम हरिहरपुर थाना मानधाता जिला प्रतापगढ़ को सीएचसी मोंठ ले जाया गया, किन्तु हालत नाजुक होने पर उसे झांसी रिफर कर दिया गया। उधर, टक्कर मारने वाला ट्रक क्रमांक यूपी 70 सी टी 6441 को मौके पर छोड़ कर उसका चालक रफूचक्कर हो गया। कुछ देर बाद क्रेन की मदद से टैंकर और ट्रक को नैशनल हाईवे से हटा दिया गया। जब कहीं लोगों ने राहत की सांस ली। बताया गया है कि ट्रक कानपुर से कस्बा मोंठ में डिटर्जेंट पाउडर को लादकर आ रहा था वहीं टैंकर क्रमांक यू पी 17 ए टी 4605 एलपीजी गैस को लेकर लखनऊ जा रहा था।