झांसी। कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुये महिला कल्याण संगठन, उत्तर मध्य रेलवे, झांसी द्वारा “प्रकृति के रंग सखियों के संग की थीम” पर वर्चुअल हरियाली तीज का आयोजन किया गया। वर्चुअल हरियाली तीज के कार्यक्रम में संगठन की पदाधिकारियो व सदस्याओं ने उत्साह के साथ प्रतिभागिता की। अपने घरों तथा बगीचों को सजाया व झूला लगाया। तीज कार्यक्रम में कई तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया तथा वर्चुअल गेमों का आनन्द लिया। तीज में सभी सदस्याओं ने अपने घरों पर रहकर ही कार्यक्रम का भरपूर आनन्द लिया व एक दूसरे को शुभकानमायें दी। कार्यक्रम में संगठन की उपाध्यक्षा श्रीमती मेघा सेंगर, श्रीमती गुंजन निगम, सचिव श्रीमती विजेता श्रीवास्तव, सह-सचिव श्रीमती मोनिका गोयल, कोषाध्यक्ष श्रीमती मीनू सिंह ने प्रतिभागिता की तथा कार्यक्रम पूर्व सभी तैयारियों के लिये संगठन की सदस्याओं को प्रोत्साहित भी किया तथा संगठन की अध्यक्षा श्रीमती चारू माथुर ने सभी पदाधिकारियो व सदस्याओं को तीज की शुभकामना दी तथा महामारी से लड़ने के बारे में चर्चा की । संगठन की सदस्याओं ने महामारी से लड़ने की अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये व महामारी के दौर में वर्चुअल प्रोग्राम व त्यौहार बनाये जाने की काफी सराहना की।