प्रदेश सरकार द्वारा उद्योग में राहत देने का व्यापारियों ने किया स्वागत

झांसी। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी की अध्यक्षता में बैठक व्यापार मंडल के केंद्रीय कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा एमएसएमई सूक्ष्मा, लघु एवं मध्यम उद्योग को 72 घंटे में उद्योग लगाने की स्वीकृति देने हेतु कैबिनेट के निर्णय का स्वागत किया व कहा कि उद्योग को बढ़ावा देने तथा व्यापारी हितों में उठाया गया बड़ा कदम है इस निर्णय से जहां खत्म होते उद्योगों को बल मिलेगा वहीं रोजगार सृजन के साथ-साथ व्यापारियों को भी ताकत मिलेगी नए उद्योगों से प्रतिवर्ष 15 लाख लोगों को रोजगार मिलने की भी संभावना है

  1. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 72 घंटे में उद्योग की स्वीकृति एवं 900 दिन के पूर्व विभिन्न विभागों की एनओसी के लिए पर्याप्त समय माना है इससे उद्योगों में हो रही समस्याओं का समाधान होगा और प्रधानमंत्री का आत्मनिर्भर भारत का सपना भी साकार होगा
    बैठक में बिजनेस डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन के चेयरमैन आनंद मिश्रा, संरक्षक प्रोफेसर एस आर गुप्ता, राजेश बिरथरे, सुनील नैनवानी, विवेक सेठ, अतुल जैन, प्रदीप गुप्ता, दीपक बंटी वशिष्ठ, अंकुर बट्टा, मृत्युंजय तिवारी, प्रिंस भुसारी, नवीन चंगानी, अशोक गुरुबख्शानीआदि ने अपने विचार व्यक्त किए बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला एवं आभार सीपरी व्यापार महासमिति के महामंत्री अजय चड्ढा ने व्यक्त किया।