रेमडेसिविर की कालाबाजारी की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट ने मारा छापा
झांसी। मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर एक के सामने सुमन मेडिकल स्टोर पर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की जांच हेतु सिटी मजिस्ट्रेट ने छापा मारा परंतु सब-कुछ ठीक ठाक मिला !
दरअसल, कोरोना पाज़िटिव के लिए रामबाण रेमडेसिविर इंजेक्शन की झांसी में जबरदस्त कमी के चलते मरीज व तीमारदार परेशान हैं। इंजेक्शन की कालाबाजारी शुरू हो गई है। ऐसी ही सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट सलिल पटेल के नेतृत्व में टीम ने मेडिकल कॉलेज गेट नंबर 1 स्थित सुमन मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर रेमडेसिविर इंजेक्शन की जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान संचालक द्वारा बताया गया कि 10 ,12, 15 अप्रैल को 172 इंजेक्शन मेडिकल स्टोर से बेचे गए हैं जिसका संचालक द्वारा पक्के बिल भी दिखाए गए।सिटी मजिस्ट्रेट ने मेडिकल स्टोर के अंदर रखी फ्रिज व स्टोर में भी तलाशी ली परंतु अतिरिक्त इंजेक्शन नहीं पाए गए । जांच पड़ताल में कालाबाजारी का प्रकरण सामने नहीं आया। फिलहाल मेडिकल स्टोर को क्लीन चिट दे दी गई है।