झांसी। मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार द्वारा आज कोच केयर केंद्र, झाँसी का व्यापक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य कोचों के बेहतर रखरखाव के लिए केंद्र को आधुनिक तकनीकी आवश्यकताओं के अनुरूप अपग्रेड करना एवं अत्याधुनिक मशीनरी से लैस कर उच्चतम उत्पादन क्षमता सुनिश्चित करना था।
इस अवसर पर तकनीकी खामियों की विस्तृत चर्चा की गई तथा उन्हें शीघ्र दूर करने हेतु आवश्यक एक्शन प्लान तैयार किया गया। श्री कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए ताकि कोच केयर सेंटर का कार्यक्षमता स्तर और विश्वसनीयता दोनों में सुधार हो सके। विशेष रूप से यह ध्यान रखा गया कि गुणवत्ता मानकों का पालन करते हुए कार्य हो तथा यात्रियों को सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो।
मंडल रेल प्रबंधक ने सभी कर्मचारियों से अपेक्षा जताई कि वे प्रतिबद्धता एवं निष्ठा से कार्य करते हुए कोच केयर केंद्र को उत्कृष्ट संचालन का आदर्श बनाएं।
निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) नन्दीश शुक्ल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता राहुल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर अशोक प्रिय गौतम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे I