दमकल विभाग ने 5 घंटे में पाया काबू, एक करोड़ का नुक़सान
झांसी। जिले के गुरसरांय कस्बे में सोमवार देर रात ई-वाहन शोरूम में भीषण आग लग गई। जब तक आग बुझाई जाती तब तक आगजनी से दुकान में रखी करीब 36 ई-स्कूटी, 100 साइकिल, 600 लीथियम बैटरियां जलकर खाक हो गई है। दमकल टीम ने लगभग 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पाया काबू। घटना के कारणों की जांच पड़ताल जारी है।
जिले में गुरसरांय कस्बे में स्थित इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की दुकान में सोमवार देर रात लगभग 12 बजे अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दुकान में रखी स्कूटी, साइकिल, बैटरी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
बताया गया है कि आग रात में करीब 12 बजे लगी थी, दमकल विभाग ने मुश्किल से सुबह 5 बजे आग काबू पाया। दुकान में रखी करीब 36 ई-स्कूटी, 100 साइकिल, 600 लीथियम बैटरियां जलकर खाक हो गई है। करीब एक करोड़ का नुकसान होना बताया गया है।
दुकान मालिक रिंकू जैन ने बताया कि रात में दुकान बंद कर घर जाकर सो गया था। करीब 12 बजे फोन पर सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है। जब मौके पर पहुंचा तो देखा पूरी दुकान आग की चपेट में थी। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है, हालांकि प्रारंभिक अनुमान शॉर्ट सर्किट का लगाया जा रहा है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।