झांसी में चैंबर में घुस कर डॉक्टर पर जानलेवा हमला, थप्पड़ मारने व चाकू से वॉर किया
झांसी। सोमवार को दिनदहाड़े संजीवनी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. मंदीप मैडिया पर चैम्बर में घुस कर लगभग एक दर्जन नकाबपोश द्वारा जानलेवा हमला किया गया। सामने आए वीडियो में बदमाशों ने छह सेकेंड में डॉक्टर को 11 थप्पड़ मारने, चाकू से हमला किया व सर पर बोतल भी मारी। निरीक्षक संतोष अवस्थी के मुताबिक सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावरों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने तोड़फोड़ करने एवं नर्सिग स्टॉफ पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पांच युवकों के खिलाफ नवाबाद थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपियों को तलाशने में जुटी है। मरीज को डिस्चार्ज करने के बाद आए नकाबपोशों ने घटना को अंजाम दिया है।
इस मामले में गणेश इन्कलेव निवासी डा.मंदीप मैडिया ने पुलिस को बताया कि चिरगांव के धमाना खुर्द निवासी बलवंत सिंह ने अपनी पत्नी कमलेश देवी को उनके नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। रविवार को कमलेश को डिस्चार्ज कर दिया गया। सोमवार शाम करीब साढ़े तीन बजे उनका पुत्र शिवदीप अपने कई साथियों के साथ हॉकी एवं डंडे लेकर नर्सिंग होम आ धमका। आरोपियों ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ शुरू कर दी। आरोपी उनके चैंबर में घुस आए। उन पर धारदार हथियार से प्रहार किया। उन पर बोतल खींचकर मारी। यह उनके यहां काम करने वाले कर्मचारी के हाथ में लगी। इससे वह घायल हो गया। मारपीट में रेनू एवं रामवती को भी चोट आ गई। उनके पुलिस को सूचना देने पर आरोपी जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग निकले।
डा.मंदीप की तहरीर पर पुलिस ने शिवदीप समेत ऋतिक, दीपक, मयंक, जयंत समेत आठ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। निरीक्षक संतोष अवस्थी के मुताबिक सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावरों की पहचान की जा रही है।