Oplus_16908288

रील के चक्कर में कन्धे पर बाइक उठाकर रेलवे क्रॉसिंग पार करने वाले पर मुकदमा

झांसी। पिछले दिनों बाइक को कँधे पर उठाकर रेलवे क्रॉसिंग पार करने वाले कथित बाहुबली को आरपीएफ तलाश रही है और वह चूहे की तरह किसी बिल में छिपा है। उसके खिलाफ उरई आरपीएफ ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

दरअसल, मोठ थाना क्षेत्र के ग्राम टोड़ी के पास मोठ-समथर मार्ग पर कानपुर रेल लाइन पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर रील बनाने के लिए एक युवक का बाइक को कँधे पर उठाकर बाहुबली स्टाइल में क्रॉसिंग पार करते हुए वीडियो वायरल होने के साथ ही ख़बरों की सुर्खियां बन गया था।

वीडियो वायरल होने पर अधिकारियों ने इसे संज्ञान में लिया और उरई आरपीएफ हरकत में आ गई। इस मामले में आरपीएफ उरई पोस्ट पर लाइन पार करने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है। दावा यह किया जा रहा है कि गौरतलब है कि मोठ-समथर मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग जालौन आरपीएफ पोस्ट के क्षेत्र में है।

बताया गया है कि ट्रेन आने से पहले रेलवे क्रॉसिंग को बन्द कर दिया गया था। इसी बीच ने बाइक को कंधे पर रख कर एक युवक निकलने लगा। गेट मैन ने तत्काल मौके पर पहुँच कर इसे रोकने प्रयास किया, लेकिन वह गेटमैन से ही उलझ गया था। हालांकि शुरू से लेकर अंत तक के वीडियो में गेट मैन के विरोध का फुटेज कहीं भी नहीं है।