झांसी। थाना बड़ागाँव पुलिस के साथ स्वॉट व सर्विलांस टीम की मंगलवार की रात चोर गिरोह से मुठभेड हो गई। बचने के लिए बदमाशों पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जवाबी कार्यवाही में 3 बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गये। जबकि एक बदमाश को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। पकड़े गये बदमाशों ने लगभग एक महीने पहले बड़ागाँव के पारीछा में एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

एसपी सिटि प्रीति सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात बड़ागाँव पुलिस के साथ स्वॉट टीम टाकोरी गाँव की ओर सन्दिग्धों की तलाश कर रही थी, तभी गाँधी नगर की ओर से टाकोरी की तरफ 2 बाइक से 4 संदिग्ध लोग आते दिखाई दिये। पुलिस ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया, किंतु बदमाश भागने लगे। ललकारने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में 3 बदमाशों के पैर में गोली लगी, इससे वह घायल हो गये। जबकि, चौथे बदमाश बालकिशन बदकारिया को पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया।

गोली लगने से बदमाश राजपाल, सोनू व दीपक घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि चौथे बदमाश को हिरासत में ले लिया गया। बताया गया कि चारों बदमाशों ने बड़ागाँव के पारीछा निवासी बलराम यहाँ 31 अगस्त को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जहाँ से नकदी व जेवर चुराये थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से चुराई की कुछ नकदी व जेवर के साथ 2 बाइक, तमंचा आदि बरामद किये हैं।