सांसद अनुराग शर्मा की तपस्या लाई रंग,  मऊरानीपुर को मिला केंद्रीय विद्यालय

झांसी/मऊरानीपुर। झांसी-ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा के अथक और प्रयासों के परिणामस्वरूप, झांसी के मऊरानीपुर को केंद्रीय विद्यालय की एक ऐतिहासिक सौगात मिल गई है। केंद्र सरकार ने देश भर में शिक्षा के विस्तार की अपनी पहल के तहत, आज 57 नए केंद्रीय विद्यालयों को खोले जाने की बहुप्रतीक्षित मंजूरी प्रदान की है, जिसमें मऊरानीपुर का नाम प्रमुखता से शामिल है। त्योहारों के शुभ अवसर पर यह बड़ी घोषणा होने से, मऊरानीपुर और आसपास के पूरे क्षेत्र में उत्सव और अपार खुशी का माहौल व्याप्त हो गया है।

 सांसद अनुराग शर्मा मऊरानीपुर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर पिछले कई वर्षों से निरंतर प्रयासरत थे। उन्होंने इस मांग को एक मिशन के रूप में लिया और बार-बार केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं संबंधित विभागों के वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर इस विषय की गंभीरता पर ज़ोर दिया। सांसद शर्मा ने मऊरानीपुर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की आवश्यकता को आंकड़ों और तथ्यों के साथ मजबूती से प्रस्तुत किया, जिसके परिणामस्वरूप उनकी यह मेहनत आज रंग लाई है।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सांसद अनुराग शर्मा ने कहा, “मोदी सरकार देश में शिक्षा के विकास और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर संकल्पित है। मेरे लिए सबसे संतोषजनक और खुशी की बात यह है कि मैं पिछले कई वर्षों से मऊरानीपुर की जनता के लिए केंद्रीय विद्यालय खोले जाने हेतु संघर्ष कर रहा था और आज विजयदशमी और दीपावली के शुभ पर्व पर मेरी यह तपस्या सफल हुई है। “सांसद श्री अनुराग शर्मा ने इस बात पर ज़ोर दिया कि मऊरानीपुर में अब तक स्कूली शिक्षा के लिए गुणवत्तापूर्ण विद्यालयों का अभाव था जिसके कारण यहाँ के विद्यार्थियों को शिक्षा के अभाव और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा न मिलने का एक दुष्परिणाम झेलना पड़ता था। इस गंभीर स्थिति के परिणामस्वरूप, छात्रों का भविष्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने की उनकी क्षमता प्रभावित हो रही थी।

सांसद ने विशेष रूप से कहा: “यह हमारी बेटियों के लिए सबसे बड़ी सौगात है! आज हमारे मऊरानीपुर के बच्चों को शुरुआत से लेकर इंटरमीडिएट तक की शिक्षा (कक्षा 1 से 12) तक एक ही विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण तरीके से मिल सकेगी। अब हमारे बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर भी नाम रोशन करते हुए, राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतिष्ठित परीक्षाओं में भी मऊरानीपुर का नाम रोशन कर सकेंगे।”

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि, “अब हमारे बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली, राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्राप्त होगी, जिससे उनके लिए करियर और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए और व्यापक अवसर के द्वार खुलेंगे।”

सांसद ने आगे कहा, “मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभारी हूँ, कि उन्होंने मऊरानीपुर की शिक्षा आवश्यकता को समझा और यहाँ शिक्षा की एक नई क्रांति जागृत करने, तथा एक शिक्षित एवं सशक्त मऊरानीपुर के निर्माण के लिए आज हमें यह अमूल्य सौगात दी है। पूरी मऊरानीपुर की जनता प्रधानमंत्री के प्रति गहरा आभार व्यक्त करती है।”

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि, “मुझे यह जानकर अत्यंत हर्ष है कि अब हमारे मऊरानीपुर के बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली, राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्राप्त होगी, जिससे उनके लिए करियर और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए और व्यापक अवसर के द्वार खुलेंगे।”

जनता में हर्षोल्लास

मऊरानीपुर को केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिलने के बाद, स्थानीय लोगों में अभूतपूर्व उत्साह देखा जा रहा है। क्षेत्र की जनता, सांसद अनुराग शर्मा को उनकी असाधारण लगन और प्रयास के लिए पुरजोर तरीके से धन्यवाद दे रही है। लोगों का कहना है कि सांसद की यह उपलब्धि उनकी जन-कल्याण के प्रति सच्ची प्रतिबद्धता को दर्शाती है और इससे पूरे क्षेत्र के बच्चों के भविष्य को एक नई दिशा मिलेगी।