गांधी रोड पर नवनिर्मित प्रथम व द्वितीय तल की दुकानों की नीलामी सम्पन्न
झांसी। श्री राम-जानकी मन्दिर साहू समाज की गाँधी रोड पर पहले और दूसरे तल पर नव निर्मित दुकानों को किराए पर देने की कवायद लम्बे समय से चल रही थी। कुछ समय पहले दुकान नम्बर 206 के आवण्टन का प्रयास किया गया था, लेकिन सफलता नहीं मिल पायी थी। मंगलवार को फिर इस दुकान को किराए पर देने की प्रक्रिया हुयी, जिसमें सफलता मिल गयी। दुकान किराए पर लेने के लिए बोली लगायी गयी। सचिन गुप्ता ने सबसे अधिक बोली लगाते हुए 10 लाख रुपए पगड़ी और 10 हजार रुपये मासिक किराया देने पर हामी भरी, जिसे स्वीकृत कर लिया गया।
इसके बाद ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं गाँधी रोड की दुकानों के निर्माण में सहयोग करने वाले साहू समाज के लोगों को सम्मानित किया। इसमें साहू समाज के अध्यक्ष सचेन्द्र साहू, बालस्वरूप साहू ठेकेदार (सचिव), जे.पी. साहू (कोषाध्यक्ष) आनन्द साहू (संरक्षक), प्रेमनारायन साहू पूर्व पार्षद, रामपाल मोदी वरि. उपाध्यक्ष, नत्थूराम साहू (बाबा), सतीश साहू, रामचन्द्र साहू (बवलू), अनमोल साहू, कुसुम साहू , संजय पिछुरिया, रोहित साहू (मन्दिर अध्यक्ष) सौरभ साहू गटेल, रामबाबू साहू, संतोष साहू ठेकेदार, विकास साहू, विनाद GST, सचिन (मोन्टू), राजेश साहू, विजय साहू, अमित साहू, सोनू साहू चटर्जी, राजीव साहू, आकांक्षा, सौरभ छैया शामिल रहे। अंत में सचिव बालस्वरूप साहू ने आभार व्यक्त किया।