झांसी। बुधवार को अपराह्न जिले के लहचूरा थाना क्षेत्र में बकरी चरा रहे दो ग्रामीण चेकडेम पार करते समय धसान नदी में डूब गये। पुलिस और गोताखोरों की टीम नदी में डूबे दाेनाें लाेगाें की तलाश में रेस्क्यू में जुटी हुई है।

जिले के लहचूरा थाना क्षेत्र के सोनकपुरा नयाकुआ निवासी गौरीशंकर पाल (42) व मंगल अहिरवार (42) दोनों बुधवार काे धसान नदी किनारे बकरी चराने गए थे। इस दौरान दोनों लाेग धसान नदी पर बने चेकडेम को बारिश के बीच पार कर रहे थे तभी अचानक पैर फिसलने से गौरीशंकर पानी गिरकर डूबने लगा और उसे बचाने के लिए मंगल भी नदी में कूद गया। पानी की तेज धार में एक दूसरे को बचाने के प्रयास में दोनों लाेग पानी में डूब गए।

सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस की टीम व मऊरानीपुर क्षेत्राधिकारी और उपजिलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। गुरुवार को भी पुलिस और गोताखोरों की टीम नदी में डूबे दोनों लाेगाें की खोजबीन में जुटी हुई है।फिलहाल खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू जारी था।