झांसी। रेल मंत्रालय ने राष्ट्रपति के अनुमोदन से निर्णय लिया है कि अनिरुद्ध कुमार, एनएफएचएजी/आईआरएसएमई, जो वर्तमान में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के अंतर्गत भंडारण विकास एवं नियामक प्राधिकरण में प्रति नियुक्ति पर हैं, को दीपक कुमार सिन्हा, आईआरएसएसई के स्थान पर डीआरएम/झांसी/उत्तर मध्य रेलवे के पद पर नियुक्त किया जाए।

उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल के डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा का स्थानांतरण हो गया है, किंतु कहां बताया नहीं गया है। इनके लिए आदेश बाद में जारी किए जाएँगे। गुरुवार को रेलवे बोर्ड की ओर से पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी गई है।