Oplus_16908288

झांसी। मंगलवार दोपहर 12.45 बजे कानपुर राजमार्ग पर ट्रक में कार की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार लखनऊ निवासी अधिवक्ता योगेंद्र सिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया गया है कि कार में श्वेता पाण्डेय, प्रियंका पाण्डेय, सत्यम मिश्रा व योगेन्द्र नारायण कुल चार लोग सवार थे।योगेंद्र सिंह अपनी कार (UP 32 Q 2997) में श्वेता पांडे, प्रियंका और सत्यम के साथ सोमवार शाम झांसी आए थे। मंगलवार सुबह लौटते समय यह लोग झांसी हाईवे से खजुराहो मार्ग पर जा रहे थे। थाना नबावाद इलाके के दिगारा के पास जैसे ही पहुंचे तभी सामने से आ रहे ट्रक से कार टकरा गई।

दुर्घटना देख मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और घायलों को दुर्घटना ग्रस्त कार से निकाल कर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों ने योगेन्द्र को मृत घोषित कर दिया बाकी का इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और ट्रक और कार को अपने कब्जे में ले लिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोपहर करीब 12:45 बजे जैसे ही उनकी कार दिगारा बाईपास पर खजुराहो हाइवे के लिए पहुंची, अचानक रॉग साइड से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक सामने आ गया। कार चला रहे योगेंद्र संभाल नहीं सके। कार एवं ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। अगली सीट पर बैठे योगेंद्र समेत सत्यम सीट के बीच फंस गए। पीछे की सीट पर बैठी श्वेता और प्रियंका भी लहूलुहान हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद चारों को कार से बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल होने के नाते योगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

सीओ लक्ष्मीकांत गौतम के मुताबिक ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। तीन घायलों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। आसपास सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसकी तलाश की जा रही है।