Oplus_131072

झांसी। जिले के गुरसरांय थानान्तर्गत बाड़े में रखी जायलो गाड़ी में आग लग गई। जब तक फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग को बुझाया तब तक कार पूरी तरह जल गयी और उसके पास रखे ट्रैक्टर का कुछ हिस्सा भी चपेट में आ गया।

गुरसरांय निवासी प्रांजलि अग्रवाल ने बताया कि उनका एक बाड़ा है। इसमें वह पुरानी गाड़ियां, ट्रैक्टर, मशीनरी आदि रखते हैं। विगत सायं उन्हें जानकारी मिली कि बाड़े में रखी जायलो गाड़ी में आग लगी है। यह गाड़ी उन्होंने एक्सचेंज में ली थी। आग की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया, किंतु तब तक जायलो पूरी जल चुकी थी। इसके अलावा निकट रखा ट्रैक्टर का कुछ हिस्सा भी चपेट में आ गया था।

आग लगने के पीछे निकटवर्ती स्थान पर झाड़ियों/कचरे में आग लगाना बताया जा रहा है। आग किसने लगाई जांच की जा रही है। समय रहते आग पर काबू कर लिए जाने से अन्य वाहन बच गए।