यात्री सोता रहा, बदमाश ने दिखाई करामात

झांसी। गाड़ी संख्या 01073 उद्योग नगरी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे युवक के बैग को काट कर बदमाश चार लाख रुपए उड़ा ले गए और किसी को भी भनक नहीं लगी। चोरी गए रुपए युवक अपनी बहन की शादी के लिए ले जा रहा था।

बताया गया है कि फतेहपुर के मसवानी निवासी फर्नीचर व्यापारी मोहम्मद शाद अपनी मां के साथ मुंबई से शनिवार रात गाड़ी संख्या 01073 उद्योग नगरी एक्सप्रेस के कोच संख्या- एस 7 से फतेहपुर जा रहा था। मोहम्मद शाद के मुताबिक उसकी छोटी बहन की शादी है, इसके लिए मुंबई से बड़ी बहन ने चार लाख रुपये दिए थे। यह रुपए उसने एक बैग में रखा हुआ था। यात्रा के दौरान रात करीब दो बजे तक वह जागता रहा। उसके बाद अचानक उसे नींद आ गई। सुबह करीब सात बजे उसकी नींद टूटी, तब पास में रखा बैग कटा देख कर उसके होश उड़ गए। उसने अंदर देखा तो उसमें से पैसा गायब था। बैग कटने की सूचना पर यात्रियों ने कोच में चोर की तलाश की लेकिन, कोई नहीं मिला। इस मामले में पीड़ित ने ट्रेन में रेलवे पुलिस से शिकायत की। गाड़ी के झांसी स्टेशन आने पर जीआरपी एवं आरपीएफ ने कोच में पहुंच कर सहयात्रियों से पूछताछ शुरू की। इसके चलते ट्रेन लगभग 50 मिनट प्लेटफार्म पर खड़ी रही लेकिन, कोई भी घटना के बारे में कुछ भी नहीं बता सका। जीआरपी ने पीड़ित का बयान दर्ज किया और सही घटना स्थल की जानकारी ली, किंतु पीड़ित घटना के समय नींद में होने से घटना का समय और जगह पुलिस को नहीं बता सका। उसने सिर्फ यही बताया कि जब उसकी आंखें खुली तब उसने बैग कटा व रुपए गायब देखें। जीआरपी को रिपोर्ट देने के बाद पीड़ित अपनी मां के साथ फतेहपुर रवाना हो गया। जीआरपी ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले को विवेचना हेतु भोपाल भेजा जाएगा क्योंकि घटनाक्रम भोपाल जीआरपी अधिकार क्षेत्र का प्रतीत होता है।