झांसी। आखिरकार 25 हजार का इनामिया अपराधी नत्थू कुशवाहा गुरुवार को झांसी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे शिव परिवार कालोनी स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया।

गौरतलब है कि नत्थू कुशवाहा पर गैंगस्टर सहित लगभग तीन दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। वह कोतवाली का टॉप- 10 भी है, साथ ही उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है। लेकिन कई मामलों में कोर्ट से स्टे भी उसने ले रखा है, जिससे पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी। बताया गया कि कोतवाली में दर्ज धारा 323, 504, 506, 327 के मुकदमे में विवेचक द्वारा लिए गए वारंट में गुरुवार को गिरफ्तारी की गई है। इसके साथ ही जमीन, धोखाधड़ी, एससी-एसटी एक्ट के कई मामले भी नत्थू के खिलाफ दर्ज पिछले कुछ माह में दर्ज हुए हैं।

नत्थू कानूनी दांव पेंच, धन व राजनैतिक दवाब के बल पर ” तुम डाल डाल, हम पात पात” की कहावत को चरितार्थ करते हुए पुलिस गिरफ्तारी से बचता रहा, किंतु आज पुलिस ने उसे पकड़ ही लिया। सूत्रों की मानें तो पुलिस की यह कार्यवाही फुल प्रूफ प्लान के बूते बहुत ही गोपनीय तरीके से हुई। यही कारण रहा कि नत्थू पुलिस से बच कर रफूचक्कर नहीं हो पाया।