झांसी। जिले में थाना उल्दन क्षेत्र अंतर्गत नोटा-हाटी के बीच संकरी पुलिया पर शनिवार सुबह एक प्राइवेट बस विपरीत दिशा से आ रही बस से टक्कर बचाने के चक्कर में गहरे गड्डे में पलट गई। इस घटनाक्रम में बस में सवार 30 यात्री घायल हो गए जिनमें गंभीर हालत पर तीन को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
शनिवार सुबह 50 सवारियां लेकर प्राइवेट बस टहरौली से सुबह 8 बजे निवाड़ी की ओर जा रही थी। रास्ते में थाना उल्दन क्षेत्र में नोटा हाटी के बीच संकरी पुलिया पर विपरीत दिशा से आ रही स्कूल बस से टक्कर बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गहरे गड्डे में पलट गई। बस में सवार घायलों के बीच चीख-पुकार मच गई।
दुर्घटना देख कर आसपास के लोग भी जमा हो गए। बस की खिड़कियों के कांच तोड़ कर किसी तरह घायलों को बस के अंदर से निकाला गया। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सीओ अजय कुमार श्रोतिय के मुताबिक घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।