– अनुभाग में दो इंस्पेक्टर सहित पांच दरोगाओं का स्थानांतरण

झांसी। पुलिस अधीक्षक झांसी जीआरपी अनुभाग विपुल कुमार श्रीवास्तव ने जीआरपी प्रभारी झांसी सहित अनुभाग के दो इंस्पेक्टर सहित पांच दरोगाओं का स्थानांतरण कर दिया है।

एसपी ने जीआरपी झांसी प्रभारी पंकज पाण्डेय को कंट्रोल रूम व कंट्रोल रूम प्रभारी योगेन्द्र प्रताप सिंह को जीआरपी थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा पिछले लम्बे समय से जीआरपी अनुभाग में तैनात थानाध्यक्षों की स्थानांतरण सूची में थानाध्यक्ष महोबा अखिलेश यादव को जीआरपी झांसी, थानाध्यक्ष कर्बी संजीव कुमार दीक्षित को एसपी कार्यालय वाचक, जीआरपी उरई महेन्द्र प्रताप सिंह यादव को जीआरपी महोबा, वाचक अजय भदौरिया को थानाध्यक्ष कर्बी व जीआरपी में एसआई रणविजय बहादुर सिंह को जीआरपी महोबा का इंचार्ज बनाया गया है।