– झांसी का दुर्ग बचाने भानू का धरना पूर्व केंद्रीय मंत्री और पुलिस ने समाप्त कराया 

 

Jhansi। झांसी के किले को ध्वस्त होने से बचाने के लिए किले के चारों खुदाई व पाथ वे के निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए आखिरकार बुनिमो के अध्यक्ष भानू सहाय खंडेराव गेट बाहर महारानी के किले के झंडा बुर्ज के नीचे पाथ वे के लिए बनाई जा रही बाउंडरी वाल पर धरने पर बैठ गए। कुछ ही घंटों में धरना स्थल का माजरा बदल गया। प्रशासन की ओर से तो कोई नहीं पहुंचा पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और कोतवाली पुलिस बल ही पहुंचा धरना समाप्त कराने। उन्होंने भानु सहाय को समझा कर धरना समाप्त करने को बाध्य कर दिया।

इस दौरान भानु को कोई आश्वासन तो नहीं मिला पर समझा बुझा कर उनका धरना समाप्त करा दिया गया जबकि भानु इस बात पर अड़े रहे कि वह तब तक अपना धरना समाप्त नहीं करेंगे जब तक कार्य रुक नही जाता। उन्होंने कहा की आज उन्हे धरने से उठा दिया वह कल फिर बैठेंगे। उन्होंने दोहराया कि “न झुकूंगा, न डरूंगा, न बिकूँगा। अवैध निर्माण करने वाले इन दूल्हा जू के अनुयायियों से महारानी की धरोहर बचाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ूंगा”। उन्होंने कहा कि वह न्याय मिलने तक धरना जारी रखेंगे।