12 फरवरी को होगा डीसीए आगरा और डीसीए लखनऊ के बीच फाइनल मुकाबला
उरई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन द्वारा स्वर्गीय मुन्नी देवी सिरोठिया स्टेट महिला T20 चैंपियन लीग के छठवें दिन के पहले मैच का शुभारंभ टूर्नामेंट के कन्वीनर प्रदीप सिरोठिया ने टीमों से परिचय प्राप्त कर किया।
पहला मैच डीसीए आगरा और डीसीए मुरादाबाद के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए मुरादाबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 81 रन बनाए , जिसमें इशिका और काव्य ने 28- 28 रन बनाए जवाब में आगरा ने मात्र 5.2 ओवरों में बिना विकेट खोकर 84 रन बना मैच जीत लिया, आगरा ने लगातार तीनों मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
दूसरा मैच उन्नाव और जालौन के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसीए जालौन ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 169 रन बनाए, जिसमें अरोमा त्यागी ने 71, ईशा सिंह ने 42, छाया सिंह ने 18 रन , आशिक ने 10, ताशु ने 8 , लक्ष्य प्राप्त करने के लिए उतरी उन्नाव की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 92 रन बना सकी, जिसमें सबसे अधिक कनक 16, शेख राफिया 14 रन बनाए, जालौन की गेंदबाज श्रृष्टि शुक्ला और छाया ने 3- 3 विकेट लिए, और जालौन ने 77 रन से मैच जीत लिया।
डीसीए सचिव विकास कुमार ने बताया कि फाइनल मुकाबला 12 फरवरी को आगरा और लखनऊ डीसीए के बीच होगा। फाइनल मैच का शुभारंभ और पुरस्कार वितरण प्रमुख सचिव व डीसीए अध्यक्ष के रविंद्र नायक द्वारा किया जाएगा। इस मैच के दौरान इस उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर श्यामबाबू, टूर्नामेंट कनवीनर प्रदीप सियोठिया, उपाध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया जी, सचिव विकास कुमार, संयुक्त सचिव विनय कुमार सिंह, हरेंद्र विक्रम सिंह, डीसीए के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट राजेंद्र लल्ला, उदयवीर सिंह, डॉ राकेश रंजन शर्मा, राजकुमार ओमवीर, कमल सैनी, रिक्की सिंह, उपस्थित रहे।