झांसी। चलती ट्रेनों में चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का लगभग सवा लाख रुपये कीमत का माल बरामद किया है। गिरफ्तार शातिर को जेल भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा/झाँसी आदित्य लांग्हे, वरिष्ठ मंण्डल सुरक्षा आयुक्त विवेकानन्द नारायण आरपीएफ के निर्देशन में चोरी / लूट / जहरखुरानी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर चल रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय जीआरपी झाँसी / आरपीएफ की संयुक्त टीमों द्वारा 13 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन झाँसी से एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। इस चोर के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमा पंजीकृत है।

पकड़े गए आरोपी का नाम जालौन के थाना कैलिया के ग्राम बरौंदा निवासी आमिर खान बताया गया है। उसके पास से एक सिलिंग बैग लेदर रंग ब्राउन, तीन मोबाइल फोन, एक पैन कार्ड व 620/रू बरामद किये गये। इसकी कीमत सवा लाख से अधिक बतायी गई है।

इस टीम को मिली है सफलता जीआरपी निरीक्षक राजेश कुमार, उपनिरीक्षक संजीव कुमार, उपनिरीक्षक राहुल देव, आरपीएफ के उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह यादव, जीआरपी के मुख्य आरक्षी वीर सिंह, मुख्य आरक्षी मोहम्मद शोएब, आरपीएफ पोस्ट के मुख्य आरक्षी बजरंगी लाल, आरपीएफ डिटेक्टिव विंग के मुख्य आरक्षी विजय बहादुर, आरपीएफ पोस्ट के आरक्षी हेमंत कुमार, डिटेक्टिव विंग के आरक्षी सुरेंद्र सिंह, अरुण सिंह राठौर व जीआरपी आरक्षी प्रदीप कुमार शामिल रहे है।