झांसी। बुधवार को मुम्बई राजधानी एक्सप्रेस में विजलेंस टीम ने ऑन ड्यूटी टिकट चेकिंग स्टॉफ सीटीआई को शराब के नशे में पकड़ लिया। विजलेंस ने सीटीआई को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर उतार कर मेडिकल परीक्षण कराया है।
बुधवार को मुम्बई से चलकर हजरत निजामुद्दीन की ओर जा रही 22221 मुम्बई राजधानी एक्सप्रेस में सवार जबलपुर के विजलेंस इंस्पेक्टर दीपक उपाध्याय व आर के अहिरवार ने ट्रेन में ऑन ड्यूटी सीटीआई नंद बिहारी मीना को पकड़ लिया। आरोप है कि ऑन ड्यूटी सीआईआई शराब के नशे में धुत था। विजलेंस ने ट्रेन को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर पहुंचने पर उतार लिया।
इसके बाद विजलेंस ने आरोपी सीटीआई का मंडलीय रेल अस्पताल पहुंचकर मेडिकल कराया। यहां उसका ब्लड सेम्पल लिया गया। दिल्ली डिवीजन का टिकट चेकिंग स्टॉफ होने के कारण बाद में उसे वंदेभारत से दिल्ली भेजा गया है। फिलहाल ब्लड सेम्पल रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।












