वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने की कार्रवाई, जाँच भी बैठाई
झांसी। गुरुवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर बिना नम्बर की गाड़ी में 2 सिपाहियों के शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने उन्हें निलम्बित कर जाँच बैठा दी है।
दरअसल, यूपी-112 में तैनात सिपाही राकेश बाबू और पुलिस लाइन में तैनात सिपाही सुभाष कुमार एसएसपी कार्यालय के सामने सड़क पर बिना नम्बर की गाड़ी से पहुँचे। ड्राइवर सीट पर सुभाष सादा वर्दी में हैं, जबकि राकेश वर्दी पहने हुए हैं। दोनों बातचीत करते हुए जाम छलकाने लगते हैं। इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो बनाने वालों से सिपाही कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि वीडियो बना रहे हो, तो बना लो।
इस पर लोग कहते हैं कि यह एसएसपी कार्यालय है। नाम पूछने पर सिपाही कहते हैं कि पहले नाम पूछोगे, फिर गाँव पूछोगे, क्या करोगे? इस दौरान वह अपना नाम राकेश बाबू यादव बताता है। वीडियो वायरल होने पर एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने दोनों को निलम्बित कर जाँच बैठा दी है।