झांसी । जिले के मोंठ थाना पुलिस टीम ने डकैती की योजना बना रहे तीन अंतरराज्यीय शातिर चोरों को शनिवार तड़के मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मोंठ क्षेत्र में हुई कई चोरियों के संबंध में पुलिस शातिरों की धरपकड़ में जुटी थी। देर रात जब थाना पुलिस चेकिंग में जुटी थी इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कई थानाक्षेत्रों में चोरियों को अंजाम देेने वाले शातिर बदमाश बुढावली गांव की ओर जाने वाली लिंक रोड के किनारे किसी बड़ी लूट को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
इस सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर देखा कि कुछ लोग रास्ते पर लोडर लिए हैं और बातचीत में लगे हैं। पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की और उन्हें आत्मसमर्पण को कहा। पुलिस से घिरने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन शातिरों को दबोच लिया जबकि तड़के अंधेरा होने के कारण दो बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गये।
पकड़े तीन अंतरराज्यीय शातिर चोरों के पास से झांसी के मोंठ, चिरगांव आदि पांच थानों में हुई चोरियों का माल बरामद हुआ है। बरामद सामान में दो देसी तमंचे बड़ी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण आदि बरामद किये गये हैं। पकड़े गये शातिरों की पहचान राजवीर कुशवाहा निवासी जिला भिंड मध्य प्रदेश, पूरन यादव निवासी जिला भिंड मध्य प्रदेश और रोहित दोहरे निवासी जिला दतिया मध्य प्रदेश के रूप में की गयी है। इनके अलावा मौके से फरार हुए बदमाशों की पहचान जीनू यादव निवासी जिला भिंड मध्य प्रदेश और कल्यान कुशवाहा निवासी भिंड मध्य प्रदेश के रूप में हुई है।
एस पी सिटी ने बताया कि राजवीर के खिलाफ पहले से ही लगभग 18 मुकदमें दर्ज हैं यह सभी शातिर अपराधी हैं । यह एक बडा आपराधिक गिरोह है जो रेकी कर सूनसान घरों में चोरी करते थे। सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और इनके दो साथी फरार हो गये हैं। इनके खिलाफ उचित धाराओं मे मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।