झांसी। डिटेक्टिव विंग झांसी एवं रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट ललितपुर द्वारा आउटपोस्ट बबीना पर दर्ज आईबीएच की दीवाल पर लगी अर्थिग की काॅपर स्ट्पि व सिंग्नल इक्यूपमेन् व 230v AC को 110v DC (40amp) का बैटरी चार्जर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ़्तार कर चोरित  रेलवे सम्पति को बरामद कर लिया।

23 दिसंबर 19 को रेलवे स्टेशन बसई-बुढ़पुरा के मध्य आई0बी0एच0 की दीवाल पर लगी अर्थिग की काॅपर स्ट्पि व सिंग्नल इक्यूपमेन्ट में लगे तार चोरी चले गए थे। इस संबंध में रे0सु0ब0 आ0पो0 बबीना पर मुकदमा पंजीकृत कर जाॅच की जा रही थी।
6 फरवरी 2020 को रेलवे स्टेशन बसई-बुढ़पुरा के मध्य आई0बी0एच0 के रिले रूम मे लगे 230v AC को 110v DC (40amp) का बैटरी चार्जर को क्षत विक्षत कर अन्दर के कल पुर्जे व अन्य सामान चोरी चला गया था। इस के संबंध में रे0सु0ब0 पो0 ललितपुर पर मुकदमा दर्ज कर जाॅच की जा रही थी।

आज 28 अगस्त 2020 को RPF निरीक्षक detective wing झांसी एस एन पाटीदार के निर्देशन मे detective wing के सहायक उपनिरीक्षक बीएस राजपूत, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, आरक्षक दीपक कुमार, आरक्षक अरुण सिंह राठौर व आरपीएफ पोस्ट ललितपुर के निरीक्षक वीरेन्द्र चौधरी ने हमराह staff के साथ मुखबिरखास की सूचना पर खैलार पेट्रोल पम्प के पास घेराबंदी कर आरोपी गुलाब कुशवाहा पुत्र हरीराम कुशवाहा निवासीः-इसाई चौकी पेट्रोल पम्प के पीछे, खैलार, थाना बबीना -झाॅसी (उ0प्र0) को 16:30 बजे गिरफतार कर चोरी का माल रेल सम्पत्ति (01 बैटरी चार्जर क्षत विक्षत वजन लगभग 25 किलोग्राम) बरामद कर उपरोक्त दोनों मामलों में संबद्ध किया गया।

उक्त दोनों मामलों में वाॅछित आरोपी कल्लू रैकवार पुत्र ग्यासी रैकवार निवासीः-विध्याराजपुर, तहसीलः-तालवेहट, थानाः-जखौरा, जिलाः-ललितपुर है।