झांसी। 29 अगस्त को राष्ट्रभक्त संगठन हिंदू जागरण मंच, विश्व हिंदू महासंघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल का प्रतिनिधिमंडल अंचल अरजरिया के नेतृत्व में बबीना में पीड़ित महेश पाठक परिवार से मिला।संभ्रांत पाठक परिवार के बेटे ऑस्ट्रेलिया सिंगापुर हैदराबाद में सर्विस करते हैं वो इस लॉक डाउन के पीरियड में अपने घर आए हुए थे। महेश पाठक जो सेना में सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त होकर अपने परिवार के साथ बबीना में रह रहे हैं। पूर्व सैनिक देश प्रेमी होता है कोई गलत कृत्य नहीं कर सकता है पड़ोस की छोटी सी नाली के पानी की लड़ाई थी जिसको इतना बड़ा रूप देने में निश्चित रूप से जो सिपाही वहां पर पहुंचे उनकी संदिग्ध भूमिका रही होगी। पीड़ित के अनुसार चीता के दोनों सिपाहियों ने हाथ पकड़कर महिलाओं को मोटरसाइकिल पर बैठाने का प्रयास किया जिसके बाद वाद विवाद हुआ। डेेेलीगेेेशन ने बताया कि शीघ्र एस एस पी झांसी व आईजी झांसी परिक्षेत्र से मिलकर निरपराध लोगों के ऊपर कायम मुकदमे को वापस लेने व इस छोटी घटना को जिन्होंने इतना बड़ा कर पेश किया है उनके विरुद्ध न्यायोचित कार्यवाही करने की मांग हम सभी संगठन के लोग करते हैं। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रभक्त के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया, जिला अध्यक्ष पुरुकेश अमरयाा, विश्व हिंदू महासंघ के दीपक त्रिपाठी, राजीव गर्ग, विनोद पंडा, बजरंगदल के बृजेंद्र, देवेंद्र, विश्व हिंदू परिषद के सुरेश शर्मा, हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष राजेश नायक, महानगर अध्यक्ष किशोर तिवारी, ब्राह्मण युवजन सभा के जिला अध्यक्ष दीपक पांडे आदि उपस्थित रहे। सभी ने पीड़ित परिवार को पूर्ण आश्वस्त किया जिस स्तर तक आप की लड़ाई लड़नी पड़ेगी उसे स्तर तक लड़ेंगे।