आरपीएफ व डिटेक्टिव विंग की कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में अफरातफरी

झांसी। रे0सु0ब0 थाना झांसी स्टेशन पोस्ट व रे0सु0ब0 डिटैक्टिव विंग झांसी द्वारा झांसी रेलवे स्टेशन के बाहर आरएलडीए की जमीन पर स्थित फूड्स फैक्ट्री नामक दुकान के 22 कर्मियों को दुकान के संचालक सहित अनाधिकृत रूप से रेलवे क्षेत्र में खाद्य एवं पेय पदार्थ बेचते गिरफ्तार कर लिया।

बुधवार को रे0सु0ब0 पोस्ट झांसी स्टेशन पोस्ट के उप निरीक्षक घनेन्द्र सिंह हमराह उप निरीक्षक आर.एस.राजावत, स.उ.नि. वी0के0 पाण्डेय साथ अन्य स्टाॅफ एवं रे0सु0ब0 डिटैक्टिव विंग झांसी स्टाॅफ द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर झांसी रेलवे स्टेशन के सामने सडक पार पूर्वी दिशा वाले रेलवे क्षेत्र में आरएलडीए की जमीन पर स्थित फूड्स फैक्ट्री नामक दुकान के संचालक/मालिक राजा साहब भदौरिया निवासी डी-4 सिविल लाईन झांसी द्वारा अपने अधीन अन्य कर्मियों के माध्यम से उक्त दुकानों की तय सीमा से बाहर रेलवे क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से रेलवे नियमों का उलघंन करते हुए चार अदद अस्थायी काउण्टरनुमा दुकाने खोलकर रेल यात्रियों/राहगीरों को खाद्य एवं पेय पदार्थ बेचते समय रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया, जिनमें उक्त दुकान संचालक/मालिक के अलावा उसके अधीन कार्य करने वाले 21 अवैध वेण्डरों एवं एक सुरक्षा गार्ड सहित कुल 23 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। उक्त सभी को रे0सु0ब0 झांसी स्टेशन थाने पर रेलवे एक्ट की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत मुकद्मा पंजीकृत कर रेलवे न्यायालय झांसी में पेश किया गया।