झांसी । समाजवादी पार्टी के प्रधान कार्यालय किसान बाजार में पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश अभिषेक मिश्रा ने प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार व ब्राह्मणों पर अत्याचार, कोरोना काल में अवसर का लाभ ढूंढ रही भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर करते हुए आरोप लगाया कि समाजवादी सरकार के विकास कार्यों को जो कि जनता के हित के लिए किए गए उसे अधूरा छोड़ कर बंद कर रही, कहीं ना कहीं जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है रोजगार के नाम पर 5 साल संविदा का नियम नौजवानों के साथ छलावा है यह बात उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा ने कहा कि हम लोग अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर समाजवादी सरकार के समय किए गए जन कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए जनता के बीच जा रहे हैं। उनसे अलग अलग क्षेत्रों में बात कर रहे हैं कि जो योजनाएं लागू की गई थी उस पर कितना कार्य हुआ और किस योजना को बंद कर दिया गया। वर्तमान भाजपा सरकार ने 4 वर्षों में कोई विकास कार्य नहीं किए जिससे जनता को लाभ मिल सके अब उनके पास समय नहीं उन्होंने बताया कि हम लोग 2022 में समाजवादी पार्टी सरकार बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, हमारी सरकार बनते ही हमें क्या करना है इस पर हम अभी से कार्य कर रहे हैं ताकि सरकार बनने के बाद हमें योजनाएं खोजनी ना पड़े । वर्तमान समय में हर वर्ग, जाति, धर्म के लोग परेशान हैं अपने को ठगा सा महसूस समझ रहे हैं। बेरोजगारों के साथ छलावा किया जा रहा है रोजगार के नाम पर 5 साल संविदा के नियम को समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही हम लोग ने यह तय किया है की कैबिनेट की पहली बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात करके इस नियम को ध्वस्त करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि समाजवादियों ने इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टिट्यूशन डेवलपमेंट पर कार्य किए मेडिकल में इलाज के लिए सुविधाएं दीं, झाँसी में 120 बेड के मेडिकल कॉलेज को एक झटके में 600 करोड़ का बजट देकर 500 बड़ों का अस्पताल बना दिया इसके बाद वर्तमान सरकार ने कोई भी उस पर डेवलपमेंट नहीं किया इससे कोई भी ब्रांच नहीं जोड़ी, जिस तरह आम जनता परेशान है, झाँसी प्राइवेट मेडिकल सेक्टर का हब बनता जा रहा है , यह सब सरकार जानबूझकर कर रही है। इस अवसर पर लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी, जिलाध्यक्ष महेश कश्यप, पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह यादव, पूर्व मंत्री अजय सूद , चंद्र प्रकाश मिश्रा, केके सिंह यादव, मामू तिवारी, आरिफ खान, विष्णु प्रताप सिंह, सागर यादव, प्रदीप कुशवाहा, महावीर शरण भार्गव, नवीन यादव मौजूद रहे।