झांसी। बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की वादा खिलाफी के विरोध में बुन्देलखण्ड संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में गांधी पार्क झांसी मेें किये जा रहे सत्याग्रह के अन्तर्गत आज भी प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं स्थानीय सांसद की बुद्विशुद्वि के लिये यज्ञ किया गया। जिसमें बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा, बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा, बुन्देलखण्ड विकास सेना, बुन्देलखण्ड किसान पंचायत, गुलाम गौस खां यूथ बिग्रेड एवं अधिवक्तागण सहित अनेक संगठनों ने हिस्सा लिया व परमपिता परमात्मा से यह प्रार्थना की कि प्रधानमंत्री मोदी को यह प्रेरणा करें कि वह महारानी लक्ष्मीबाई की कर्मभूमि एवं महाऋषियों की तपोभूमि में आकर पृथक बुन्देलखण्ड रा’य की घोषणा करें। जिसके अनुसार उनकी कथनी और करनी में अन्तर न रहे।
कार्यक्रम का प्रारम्भ निर्मोही के शौर्य गीतों से किया। महोबा से आकर धरना स्थल पर भूख हड़ताल पर बैठे तारा पाटकर आज दूसरे दिन भी बिना अन्य जल गृहण किये जमे हैं। उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन तक वे अन्य जल गृहण नही करेंगे। बुन्देलखण्ड संयुक्त मोर्चा के संयोजक दिनेश भार्गव ने कहा कि आन्दोलन पूरे बुन्देलखण्ड में धरना, प्रदर्शन एवं अन्य तरीकों से जारी है लेकिन केन्द्र सरकार निरन्तर अनदेखा कर रही है। आगामी आम चुनाव 2019 में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। एक ओर तो सरकार कहती है कि वो छोटे रा’यों की समर्थक है और अब तक जितने नये रा’यों का निर्माण हुआ वो उनकी सरकार द्वारा कराया गया फिर बुन्देलखण्ड रा’य निर्माण के लिये केन्द्र सरकार चुप क्यों है। प्रधानमंत्री बुन्देलखण्ड की धरती पर आकर अपना मुुंह खोलें और पृथक बुन्देलखण्ड रा’य की घोषणा करें तब ही वे केन्द्र की सत्ता पर काबिज हो सकते हैं। अन्यथा अबकी बार दिल्ली दूर ही है। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को सांय 5 बजे कैन्डिल मार्च/मशाल जुलूस निकाला जायेगा जो गांधी उद्यान से चलकर वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई पार्क पर जाकर समाप्त होगा।
बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ0 बाबूलाल तिवारी ने कहा कि बुन्देलखण्ड के सांसद और बुन्देलखण्ड के विधायक बुन्देलखण्ड रा’य की मांग को लेेकर लोकसभा व विधानसभा में आवाज उठा चुके हैं, लेकिन केन्द्र व रा’य सरकार उनकी आवाज को दवा रही है। यदि जनप्रतिनिधियों की आवाज को दबाया गया एवं बुन्देलखण्ड की जनता की मांग को अनदेखा किया गया तो भाजपा को बुन्देलखण्ड से जाना ही होगा। बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन पर निर्माण मोर्चा के कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिये तैयार हैं। वे काले झण्डे व काले गुब्बारे उड़ायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रकृति भी चाहती है कि बुन्देलखण्ड रा’य बने इसलिये मौसम विभाग ने यह चेतावनी दे दी है कि मोदी की आगमन की तिथि में बुन्देलखण्ड में तेज वर्षा व ओलों की वृष्टि हो सकती है। इ’छा है भगवान की, अलग रा’य निर्माण की। किसान प्रकोष्ठ के केन्द्रीय अध्यक्ष अरविन्द बादल ने कहा कि बुन्दलेखण्ड के किसानों की समस्याओं का निदान अब तक की किसी सरकार ने नहीं किया। उनकी समस्याओं का निराकरण पृथक बुन्देलखण्ड रा’य निर्माण के बाद ही सम्भव है। अत: किसानों ने बुन्देलखण्ड आन्दोलन में भागीदारी बनायी है। हवन में हमीदा अंजुम, कुअंर बहादुर आदिम, बृजेश कुमार बादल, सुखनन्दन सिंह यादव, विजय सिंह साहू एडवोकेट, उत्कर्ष साहू, मकबूल हुसैन सिद्दीकी, लियाकत अली, देवी सिंह कुशवाहा, हनीफ खान, पंकज मिश्रा, संदीप यादव, अनूप दुबे, प्रदीप गुर्जर, अमित मिश्रा, रसीद कुरैशी, बृजेश राय, विकास पुरी, नरेश वर्मा, रवि नायक, आशीष उपाध्याय, गोविन्द प्रतीक, संजीव जैन, अनुराग खरे, आशाराम कुशवाहा, सुग्रीव समाधिया, चन्द्रपाल द्विवेद्वी, जगदीश कुशवाहा, हरेन्द्र सोनी आदि उपस्थित रहे। संचालन बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के सदस्यता प्रभारी सत्येन्द्र सिंह पटेल एडवोकेट ने किया अन्त में प्रवक्ता रघुराज शर्मा नेआभार व्यक्त किया।