– स्टेशन पर वही राष्ट्रभक्ति की बयार
झांसी। राष्ट्र की शौर्यता व अखंडता का प्रतीक राष्ट्र के 105 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण झांसी रेलवे स्टेशन पर जब सुश्री उमा भारती केन्द्रीय मंत्री ने किया तो वातावरण राष्ट्र भक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर तालियों से गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। दूर से ही तिरंगा अपनी आन-वान-शान से फहरा देख कर लोग आश्चर्य चकित रह गए।
इस अवसर पर रवि शर्मा विधायक सदर झांसी, राजीव पारीछा विधायक बबीना, रामतीर्थ सिंघल मेयर झांसी, संजीव श्रृंगीऋषि तथा झाँसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार मिश्र, अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह नेगी, आरडी मौर्य मुख्य कारखाना प्रबंधक, विपिन कुमार सिंह वरि मंडल वाणिज्य प्रबंधक, विष्णु कांत तिवारी वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, सारिका मोहन वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, केके तलरेजा वरिष्ठ मंडल अभियंता, भानु प्रताप सिंह भदौरिया वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता, स्टेशन डायरेक्टर अनुपम सक्सेना, मनोज कुमार सिंह जनसंपर्क अधिकारी सहित अन्य विशिष्ट अतिथि, अधिकारीगण, निरीक्षक व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशों के तहत उमरे के झांसी रेल मंडल के झांसी व ग्वालियर स्टेशनों पर 100 फीट से ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का संस्थापन किया गया है। यह राष्ट्रीय ध्वज बेहद ही खूबसूरत नजर आता है, जिसे काफी दूर से भी लहराता देख राष्ट्र के प्रति गर्व की अनुभूति होती है। इसके अतिरिक्त यह एक बहुचर्चित भूमि चिन्ह भी साबित होगा। शीघ्र ही ग्वालियर स्टेशन पर भी इसी प्रकार से राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण किया जायेगा।