झांसी। NCRMU डीजल/ टीआरएस शाखा के तत्वावधान (मलगी भवन) में शाखा के वरिष्ठ साथी एवं पदाधिकारी कामरेड अनिल कन्नौजिया के सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया। साथी कनौजिया जी की सेवानिवृत्ति महामारी के लॉक डाउन के समय होने के कारण इस प्रकार का आयोजन नही हो पाया था। इस आयोजन के अवसर पर डीजल और विद्युत शेड के तमाम कामरेड साथियों ने उपस्थित होकर अपने विचार रखे और कनौजिया जी के साथ बिताए सेवाकाल के संस्मरणों के साथ बीती यादों को ताजा किया साथ ही उनके संगठन के प्रति निष्ठा और कार्यों के लिए शाखा ने आभार और गर्व व्यक्त किया।
कनौजिया ने भी अपने साथियों के साथ जीवन के उतार चढ़ाव भरी यादों को साझा करते हुए ncrmu के साथ जीवन भर के मजबूत रिस्ते की भावना को व्यक्त किया साथ ही किसी भी क्षण संगठन की आवश्यकता होने पर तत्पर रहने के संकल्प को दोहराया। शाखा अध्यक्ष कामरेड ब्रजमोहन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का संचालन कामरेड यशवंत सिंह ने किया। साथ ही शाखा सचिव कामरेड डी के खरे, का अयाज खान अधिकारीगण का शिवेक कुमार, का सुजीत कुमार, का मोहरसिंह मीणा, का राहुल सिंह, का ए बी शर्मा, का मदन प्रसाद, का सिन्हा, का वसीम अहमद, का सतेंद्र सिंह, का प्रदीप पाल, का राजकुमार का अविनाश, का राजकुमार शर्मा आदि तमाम साथी उपस्थित रहे।