झांसी। रेलवे द्वारा अपने कर्मचारियों के हितार्थ चिकित्सीय सुविधा को विस्तारित करने के उद्देश्य से 25 अगस्त से मंडल रेल चिकित्सालय में चिकित्सीय परामर्श हेतु घर बैठे ऑनलाइन OPD की सुविधा मोबाइल एप एवं वेबसाइट के माध्यम से प्रदान किये जाने की शुरुवात की गयी है I यह सुविधा मंडल चिकित्सालय में परामर्श हेतु रेल कर्मचारी, सेवा निवृत कर्मचारी और उनके आश्रितों के लिए उपलब्ध है I इस सुविधा से कर्मचारी अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से JHANSI HMS APP डाउनलोड करके अथवा वेब एड्रेस jhs.railapp.in पर सर्च करके चिकित्सक से परामर्श हेतु नियत तिथि के लिए ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं I इस एप की सहायता से एक हफ्ते अग्रिम का अपॉइंटमेंट लिया जा सकता है I सभी प्रविष्टियां भरने के उपरान्त मोबाइल पर SMS के माध्यम से परामर्श का समय दिया जायेगा, नियत तिथि पर आकर सम्बंधित चिकित्सक से परामर्श लिया जा सकता है I वर्तमान में इस सुविधा का लाभ 70 से 75 प्रतिशत मरीजों द्वारा लिया जा रहा है I

कोरोना काल में यह सुविधा संक्रमण से बचाव हेतु अत्यंत लाभकारी है I इसके माध्यम से चिकित्सालय में मरीजों की भीड़ पर नियंत्रण किया जा रहा है तथा सामाजिक दूरी का पालन कराना आसान हो गया है I यह सुविधा पूर्णता निशुल्क है I इस सुविधा से मात्र एक मिनट के अन्दर अपॉइंटमेंट लिया जा सकता है I

बताया गया है की कोविड-19 काल के दौरान OPD सुविधा सप्ताह में 05 दिन उपलब्ध थी, जिसको 31 अक्टूबर से बढ़ाकर सप्ताह में 06 दिन करते हुए शनिवार को भी उपलब्ध करा दिया जायेगा I अतः 31 अक्टूबर से रेल चिकित्सालय पूर्व अनुसार शनिवार को हाफ डे के लिए खुला रहेगा I