झांसी। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने सांसद झांसी- ललितपुर के अनुरोध पर उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल व सीपरी बाजार के व्यापारियों से वार्ता के क्रम में रेलवे पुल निर्माण को दिवाली त्यौहार के दृष्टिगत रोक दिया है। उक्त कार्य दिवाली के बाद उन्हें नई तिथि के साथ प्रारंभ किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह निर्णय झांसी नगर के वासियों और व्यवसायियों को त्यौहार पर होने वाली व्यापारी गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित किए जाने के लिए लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान रेलवे पुल निर्माण में रेलवे को जो कार्य करने हैं वह उन कार्यों को पूर्ण कर लें, ताकि कार्य प्रारंभ होने के बाद किसी भी तरह की कोई परेशानी उत्पन्न ना हो। इस मौके पर  रेलवे रेलवे विभाग से सौरभ जैन डिप्टी सी कंस्ट्रक्शन, सांसद प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल,  उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय पटवारी उपस्थित रहे।