झांसी। हरियाणा में परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की हत्या के विरोध व हत्यारों को फांसी की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी के प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी झाँसी के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को दिया गया। इस दौरान बताया गया कि विगत कुछ समय में महिलाओं के प्रति अपराधों में वृद्धि देखने को मिली है। अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ के सामने फाइनल की छात्रा निकिता तोमर को सरेआम गोली मार दी गई। युवती की हत्या की घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हत्याकांड की निंदा कर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती है। बताया गया कि तना बेखौफ होकर घूमने वाले अपराधियों में कानून का भय नहीं है, महिलाओं को सम्मानित जीवन जीने का हक़ है. सरकारों को महिला सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखकर अपराधी मानसिकता वाले लोगों को कठोर दंड देकर के उदहारण प्रस्तुत करना चाहिए. इस अवसर पर महानगर मंत्री जया श्रीवास्तव, महानगर संगठन मंत्री अमन विश्वकर्मा, जिला संयोजक अर्चित सोनी, जिला छात्रा प्रमुख साक्षी वर्मा, एसए डी प्रमुख शादाब खान, महानगर राकम प्रमुख संस्कृति गिरवासिया, बी टेक इकाई अध्यक्ष समरेन्द्र प्रताप सिंह, हिमांशु राय, मोनिका वर्मा, प्रतिभा मिश्रा,मिली अंजलि, अंजलि कुशवाहा, साक्षी कुमारी, संजना खटिक, कमोनिका प्रजापति, सपना शाक्या, राशी कोष्ठा और साहिबा वर्मा उपस्थित रहीं