दतिया। मध्य प्रदेश के जिला दतिया के गोराघाट थाना पुलिस ने झांसी के एक प्रमुख व्यापारी के लाखों की नकदी के वंडलों से भरी एक गाड़ी को पकड़ लिया जबकि दूसरी गाड़ी भागने में कामयाब रही। यह रकम हवाला की बताई जा रही है।
दरअसल, दतिया जिले में गोराघाट थाना पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उन्हें झांसी से ग्वालियर की ओर जाती हुई दो लग्जरी गाड़ियां नजर आई। संदेह होने पर गोराघाट पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो गाड़ियां भागने लगीं। इस दौरान पुलिस ने एक गाड़ी क्रमांक यूपी 93 बीजी 2223 को पकड़ लिया जबकि दूसरी गाड़ी भागने में सफल हो गई। पकड़ी गई गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें 500-500 के नोटों के पैकेट मिले। यह देख पुलिस ने उक्त रकम व गाड़ी जब्त कर लिया और इनकम टैक्स को सूचित कर दिया। पुलिस के अनुसार उक्त रकम 22 लाख से अधिक है। सूत्रों की मानें तो दूसरी गाड़ी जो भागने में सफल हुई है उसमें डेढ़ करोड़ से अधिक का कैश होने की आशंका है। यह रकम झांसी से ग्वालियर के रास्ते आगरा या दिल्ली पहुंचाई जा रही थी।