छेड़खानी से त्रस्त छात्रा द्वारा आत्महत्या

झांसी। मिशन शक्ति के तहत सूबे में छात्राओं को सुरक्षा देने की कवायद भले ही की जा रही है, किंतु धरातल पर अभी प्रभावी नहीं हो पा रही है। झांसी में मनचले की आए दिन की छेड़खानी से परेशान एक छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली और सुसाइड नोट में जहां छात्रा ने मौत की वजह छेड़छाड़ से त्रस्त होकर आत्महत्या करना बताया वहीं आरोपी का नाम लिख कर अपने परिवार से मौत का बदला लेने की भी अपील की है।

दरअसल, झांसी के एरच थाना क्षेत्र में एक गांव की निवासी 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा से उसका पड़ोसी आकाश छेड़छाड़ करता था। कोचिंग से आते-जाते समय लफंगा आकाश छात्रा को परेशान करता था। मृतका के पिता के मुताबिक एक नवंबर को उनकी बेटी घर मे अकेली थी तभी पड़ोसी युवक घर मे घुस आया और बेटी के साथ छेड़छाड़ की। इस पर पीड़िता का पिता शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंचा तो युवक के परिजनों ने पीड़ितो को धमकी दी और वापस जाने को कहा। लोक-लाज के भय से पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की।

शुक्रवार को भी आरोपी ने लड़की से छेड़खानी की थी. घर आकर उसने अपने माता-पिता को यह बात बताई। इसकी शिकायत करने पर दोनों परिवारों के बीच झगड़ा होने लगा। झगड़े के दौरान ही छात्रा ने जहर खा लिया। इस पर सनसनी फ़ैल गई। छात्रा की जान बचाने के लिए उसे मेडिकल कॉलेज भी ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।  पुलिस ने छात्रा के बैग की तलाशी ली, तो उसमें से एक सुसाइड नोट मिला। इसमें लिखा था – ‘मम्मी-पापा हमें माफ कर देना, मगर हमारी मौत का बदला जरूर लेना. हमारी मौत का कारण सिर्फ आकाश और उसके घर वाले हैं। पापा-मम्मी अपने आप को संभाल लेना और हमारी मौत का बदला लेना। हम चाहते थे कि हम आपका सिर गर्व से ऊंचा करेंगे पुलिस बनकर.। नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है।