एनसीआरएमयू के ईसीसी सोसायटी डेलिगेट ने मेन्स यूनियन छोड़ एनसीआरईएस का दामन थामा 

झांसी। नाॅर्थ सेन्ट्रल रेलवे इम्पलाईज संघ के मण्डल मुख्यालय “शुक्ल सदन” पर नव निर्वाचित मण्डल सचिव भानु प्रताप सिंह चन्देल एवं अन्य नवनिर्वाचित मण्डलीय पदाधिकारियों टीपी सिंह मंडल कोषाध्यक्ष, विवेक चड्ढा मंडल संगठन सचिव, मो.उमर खान एवं सन्तोष तिवारी सहा. मंडल सचिव के सम्मान में आयोजित समारोह में मंडल अध्यक्ष राम कुमार सिंह ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुये कहा झाँसी मंडल को मिले यह सुयोग्य और ऊर्जावान पद्दाधिकारी श्रमिक समस्यायों के समाधान में न केवल सहायक होंगे बल्कि श्रमिक आन्दोलन को भी मजबूत करेंगे और मान्यता के चुनाव में पूर्व की भाँति इण्डियन रेलवे में सर्वाधिक मत प्रतिशत प्राप्त करने में अपनी भूमिका का भी निर्वहन करेंगे। नव निर्वाचित मंडल सचिव भानु प्रताप सिंह चन्देल ने कहा कि कर्मचारियों के बीच किसी भी तरह का भेद न करते हुये हम सब श्रमिक हैं और श्रमिक सेवा हमारा प्रथम कर्तव्य है। इसके पूर्व एन सी आर एम यू की उरई शाखा के सहायक सचिव और ई सी सी सोसायटी के डेलिगेट दीपक राजपूत ने मेंस यूनियन को छोड़कर एन सी आर ई एस की नीतियों मे आस्था व्यक्त करते हुये प्राथमिक सदस्यता गृहण की । समारोह में पूर्व मण्डल सचिव वी जी गौतम ने सम्मिलित होकर नव निर्वाचित मंडल सचिव भानु प्रताप सिंह चन्देल को विधिवत आसन गृहण करवाया ।

इस मौके पर मंडल के मंडल उपाध्यक्ष बी के सिंह सहायक मंडल सचिव नीलम सिंह के अलावा सर्व श्री संजीवन राय, नीरज दुबे, महेन्द्र सेन, राजेश गुप्ता, राहुल शर्मा, अनिल शर्मा, अरुण गुप्ता, सुभाष बोस, के के कुशवाहा, भूपेन्द्र सिंह परिहार आदि उपस्थित रहे। सभा का संचालन बी के सिंह ने व आभार प्रदर्शन उमर खान और विवेक चड्ढा ने व्यक्त किया ।