झांसी। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट झांसी स्टे0 के उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह स्टाफ द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर कबाड़ की दुकान पाली-पहाड़ी शोभा टाइल्स गोदाम के सामने थाना रक्सा जिला झाँसी, उ.प्र में एकपा मारकर एक व्यक्ति को चोरित रेलवे संपत्ति खरीदने के अपराध में गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी का नाम सौरभ पाखरे पुत्र महेश पाखरे निवासी छनियापुरा थाना कोतवाली जिला झाँसी, उ.प्र बताया।आरोपी रिसीवर ने बताया कि 01 नवंबर को ही दोपहर के समय एक अनजान खानाबदोश व्यक्ति ने रेलवे से चुराई हुई कॉपर तार को उसे बेचा था। खानाबदोश व्यक्ति को ढूंढने का काफी प्रयास किया गया परंतु कहीं नहीं मिला। रे.सु.ब पोस्ट झाँसी स्टेशन पर उक्त आरोपी रिसीवर के विरुद्ध धारा अंतर्गत 3 RP(UP) एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उसे जिला कारागार भेज दिया गया। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में स्टेशन पोस्ट के उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, म.उ.नि/राजकुमारी गुर्जर, आ. B.C. अनुरागी. अब्दुल आरिफ, रतन कुमार, अवनीश कुमार शामिल रहे।